Wednesday, April 26, 2023
Try Blog in Hindi...its cool
हम मे से कई ऐसे लोग हैं जो की हिंदी में लिखना चाहते हैं लेकिन सौर्सस की कमी के कारन नहीं लिख पाते. आखिर क्या कारन हैं जो की हम इस आसुविधा को व्यर्थ करार देते हैं . यह बात गौर करने वाली है की ज्यादातर भारतीय अंग्रेजी को ही अपनी मूल भाषा समझते हैं ! इसमे उनकी भी कोई गलती नहीं है देखा जाये तो येः एक सामाजिक बदलाव है जो की समय कई साथ जर्रोर होगा और उसे हम भी नहीं रोक सकते जहाँ तक समय की बात है तो एक समय ऐसा भी आएगा जब अंग्रेजी भी लुप्त हो जाएगी तब किसी और भाषा का बोल बाला होगा. मेरा तो यह मानना है की जहाँ तक आम बोल चाल की बात है हमें जहाँ तक संभव हो अपनी मत्री भाषा का प्रयोग करें क्यूंकि ये ही तो एक चीज़ है जो आप को भारतीय होने का एहसास दिलाती है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment